Bihar Board matric Hindi Model paper Download 2024|| Bihar board 10th Hindi Objective Question 2024|| Matric Hindi Model paper 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1.” श्रम विभाजन और जाति प्रथा” के लेखक कौन

हैं?

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) राम विलास शर्मा

(C) गुणाकर मुले

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

2. आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा किसने कहा?

(A) मैक्समूलर
(C) बिरजू महाराज

(D) अज्ञेय

(B) भीमराव अंबेदकर

3. लेखक भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख व प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं?

(A) कार्य अकुशलता (B) जातिप्रथा

(C) उद्योग धंधों की कमी

(D) प्रतिकूल परिस्थितियाँ

4. श्रम विभाजन और जाति प्रथा भाषण लाहौर के किस वार्षिक सम्मेलन के लिए तैयार किया गया था?

(A) 1936

(B) 1937

(C) 1938

(D) 1940

5. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ था ?

(A) सिमरिया

(B) बलिया (D) पटना

(C) उन्नाव

6. ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अनेक अंतरविरोधों को उजागर करती है?

(A) उच्च वर्ग

(C) निम्न वर्ग

7. खोखा के पिता हैं—-

(A) मध्य वर्ग

(B) शोषित वर्ग

(C) गिरधरलाल

(D) सेन साहब

(C) पत्रकार

(D) अखबारनवीस

8. भारत से हम क्या सीखे के रचनाकार

(A) मैक्समूलर
(B) गुणाकर
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) पं० बिरजू महाराज

9. दारिस क्या है

(A) सोने के सिक्के
(B) चाँदी के सिक्के
(C) ताँबे के सिक्के

(D) इनमें से कोई नही

10. भारत का सर्वाधिक आबादी कहाँ बसती है?

(A) नगरों में

(C) गाँवों में

(B) महानगरों में

(D) मंदिरों में

11. हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है

(A) नाखून क्यों बढ़ते

(B) बहादुर

(C) आविन्यों

12. गुणाकर मुले का जन्म कब हुआ?

(D) मछली

(A) 1935

(B) 1925

(C) 1916

(D) 1908

13. ‘नाखून बार-बार काटते रहना और अलंकृत करते

रहना’ निरूपित करता है-

(A) सौन्दर्यबोध और सांस्कृतिक चेतना का

(B) सुन्दरता बढ़ाने का
(C) अच्छे व्यवहार का

(D) सुन्दरता और स्वास्थ्य पर ध्यान देने का

14. ‘नागरी लिपि शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है?

मुले

हैं-

(A) साक्षात्कार

0

(C) भाषण

15. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने

(B) निबंध (D) कहानी

लगते हैं? (A) आठवीं सदी (B) छठी सदी (C) नौवीं सदी

(D) चौथी सदी

16. बहादुर शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?

(A) अमरकांत (B) गुणाकर मुले

(C) विनोद कुमार शुक्ल (D) यतीन्द्र मिश्र

17. बहादुर अपने घर से क्यों भागा था?

(A) नौकरी के लिए

(B) पिता के फटकार के कारण

(C) माँ की मार के कारण

(D) घूमने के लिए

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?

(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण माँ की याद आने के कारण (C) स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों

19.के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण

 

(D) उपर्युक्त सभी निबंध ‘परंपरा का मूल्यांकन’ के लेखक कौन

(A) अमरकांत
(B) रामविलास शर्मा

(C) विलोचन शर्मा

है?

(D) यतीन्द्र मिश्र

20. भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महामंत्री रहे-

(A) भीमराव अंबेदकर

(B) रामविलास शर्मा

(C) अमरकांत

(D) यतीन्द्र मिश्र

21. ललित रचना ‘आविन्यों’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) अमरकांत
(B) अशोक वाजपेयी
(C) गुणाकर मुले

(D) विनोद कुमार शुक्ल

22. ला शत्रूज प्रवास में लेखक कितने गद्य रचनाएँ

लिखी? (A) 20

(B) 25

(C) 27

(D) 35

23. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?

(A) पिता ने
(B) माँ ने

(D) बहन ने

(C) भाई ने

24. लेखक के पिता ने कितनी मछलियाँ खरीदी ?

(A) एक
(C) तीन

(B) दो

(D) चार

नौबतखाने में इबादत पाठ के केन्द्र में हैं

(A) बिरजू महाराज

(B) बिस्मिल्ला खाँ

(C) जाकिर हुसैन

(D) इनमें से कोई नहीं

26. धत् ई भारत रत्न हमको शहनाईया पे मिला है, लुंगिया पे नाहीं। अपने शिष्या से किसने कहा?

(A) बिस्मिल्ला खाँ

(B) पैगंबर बख्श

(C) अलीबख्श शम्सुद्दीन

27. ‘बिस्मिल्ला ख़ाँ’ का संबंध हैं-

(B) हारमोनियम से (D) शहनाई से

(A) बाँसुरी से (C) तबला से

28. दक्षिण अफ्रीका से गाँधी जी भारत कब लौटे ?

(A) 1914 ई० में
(B) 1915 ई० में
(C) 1918 ई० में

(D) 1916 ई० में

29. रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने गाँधीजी को क्या कहा?

(A) महात्मा
(B) बापू
(C) राष्ट्रपिता
(D) मोहन दास

30. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ किनकी रचना है?

(A) गुरुनानक
(B) प्रेमघन
(C) रसखान

(D) घनानं

31. कृष्ण भक्त कवि है-

(A) गुरुनानक

(B) रसखान

(C) घनानंद ‘प्रेम की पीर’

(D) प्रेमघन के कवि हैं-

32.

(A) गुरुनानक

(B) रसखान
(D) प्रेमघन

(C) घनानंद घनानंद किस

33.युग के कवि हैं?
(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल (D)

आधुनिक काल नादिरशाह के सैनिकों द्वारा घनानंद कब=मारे गये ?

(A) 1689

(B) 1699

(D) 1739

(C) 1729

35. ‘स्वदेशी’ कविता किससे संकलित है?

(A) प्रेमघन सर्वस्व से

(B) जीर्ण जनपद से

(C) भारत प्रयाग से

(D) प्रयाग रामागमन से

36. प्रेमघन के किस काव्य में ग्रामीण जीवन का

यथार्थवादी चित्रण है?

(A) भारत सौभाग्य

(B) जीर्ण जनपद

(C) प्रयाग रामागमन

(D) प्रेमघन सर्वस्व

37. ‘भारतमाता’ किनकी कविता है?

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) प्रेमघन

38. ‘भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र

प्रस्तुत किया गया है?

(A) आदर्श

(B) काल्पनिक

(C) यथातथ्य

(D) इनमें से कोई नहीं

39. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म …….

जिले में

हुआ ।

(A) (C) बेगूसराय

(B) मुजफ्फरपुर

(D) सीतामढ़ी

40. राष्ट्रकवि दिनकर को सम्मानित किया गया था-

(A) पद्मविभूषण से

(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार से

(C) साहित्य अकादमी

(D) उपर्युक्त सभी

41. ‘हिरोशिमा’ कविता के कवि हैं-

(B) पंत

(D) दिनकर

(A) प्रेमघन

(C) अज्ञेय

42. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है-

(A) सच्चिदानंद ‘अज्ञेय’

(B) वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(C) हीरानंद ‘अज्ञेय’

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

43.’एक वृक्ष की हत्या’ के कवि हैं—

(A) कुँवर नारायण

(B) वीरेन डंगवाल

(C) अनामिका
(D) जीवनानंद दास

44. कुँवर नारायण ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है?

(A) पहाड़

(C) वृक्ष

45. ‘हमारी नींद’ कविता के कवि हैं—

(A) कुँवर नारायण

(B) वीरेन डंगवाल
(C)
(D) रेनर मारिया रिल्के

46. गरीब बस्तियों में क्या हुआ?

(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आगजनी और बमबारी

धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं

47. कवयित्री अनामिका का जन्म कब और कहाँ

(B) व्यक्ति (D) सैनिक

हुआ है?

(A) 5 अगस्त, 1947- गढ़वाल, उत्तराखंड (B) 19 सितम्बर, 1927- सखक, उत्तरप्रदेश (C) 17 अगस्त, 1961- मुजफ्फरपुर, बिहार

(D) फरवरी, 1916-बदरबार, पटना

48. ‘लोटकर आऊंगा फिर कविता किनकी रचना है?

(A) कुँवर नारायण

(B) अज्ञेय

(C) अनामिका

(D) जीवनानंद दास

49. खेत है जहाँ धान के बहती नरी के किनारे फिर आऊँगा लौट कर एक दिन बंगाल में।”

उपर्युक्त पद्यांश के कवि कौन हैं?

(A) जीवनानंद दास
(B) प्रेमचन

(D) दिनकर

(C) पंत

मेरे बिना तुम प्रभु’ के रचनाकार हैं।

(A) जीवनानंद दास
(B) रेनर मारिया रिल्के

(C) कुँवर नारायण

(D) वीरेन डंगवाल

51. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की दास

पक्ति है?

(A) जीवनानंद

(B) अनामिका

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) रेनर मारिया रिल्के

52. ‘दही वाली मंगम्मा’ पाठ के लेखक हैं—

(B) साँवर दइया

(A) श्रीनिवास

(C) सुजाता

(D) इनमें से कोई नहीं

53. मंगम्मा की बहू कौन थी ?

(A) नजमा

(B) नंजम्मा

(C) रंगप्पा

(D) इनमें से कोई नहीं

54. ‘ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित

है?

(A) कन्नड़

(B) तमिल

(D) गुजराती

(C) उड़िया

55. लक्ष्मी किसके घर का काम करती थी?

(A) जमीन्दार साहब

(B) नबाव साहब

(C) तहसीलदार साहब

(D) इनमें से कोई नहीं

56. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?

(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता

57.नगर कहानी के कथाकार हैं

(A) श्री निवास

(B) साँवर दइया

(C) ईश्वर पेटलीकर

(D) सुजाता

58. तीन बेटे की माँ है-

(A) मंगम्मा

(D) पाप्पाति

59. ‘प’ का उच्चारण स्थान है—

(C) लक्ष्मी

(B) सीता

(A) दंत

(B) कंठ

(C) ओठ वर्णों के समूह

(D) तालु को कहते हैं?

60.

(A) पद

(B) शब्द

(C) वर्णमाला

61.‘मित्र’ शब्द का भाववाचक संज्ञा

(A) मैत्री

(B) मित्रता

(C) मित्रत्व

रूप है-

(D) संधि

(D) मित्री

(B) रोना

62. निम्नांकित में ‘सकर्मक’ क्रिया का उदाहरण कौन-सा है?

(A) जाना

(C) चिल्लाना

(D) कहना

63. संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

(A) दो (C) चार

64. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?

(D) पाँच

(B) चार

(D) छ: निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?

65. (A) तीन (C) पाँच

(B) किसी
(C) कुछ
(D) यह

66. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं?
(A) कोई

(A) चार
(C) पाँच
(B) तीन
(D) दो

67. ‘अपेक्षा’ शब्द का विशेषण है—

(B) तीन

(B) अपेक्षाधीन

(C) अपेक्षित

(A) अपेक्षु

(D) अपिक्षित
(A) पाँच

68. कारक के कितने भेद हैं?

(A) नि

(D) आग

70. ‘निर्जन’ में कौन-सा उपसर्ग है?

(B) निर

(C) नी

(A) दो

72. प्रत्यय के कितने भेद होते हैं?

(C) ईक (D) सिक

74. घोड़ा का पर्यायवाची शब्द है—

(B) देव

(C) स्वामी

(B) रवि

(D) भास्कर

(B) छः (D) आठ

(C) सात 69.

निम्न में तत्सम शब्द कौन है?

(B) आसू

3?

(A) अश्रु

(C) आय

(D) नीर

21. ‘परि’ उपसर्ग के योग से बने शब्द नहीं है

(A) परिक्रमा

(B) परिणाम

(C) पराभव

(D) परिवर्तन

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

73. ‘मासिक’ में प्रत्यय बताइए-

(A) एक

(B) इक

(A) तुरंग

(B) मर्कट

(D) धरणी

(C) व्योम

75. ‘पति’ का पर्यायवाची शब्द है—

(A) भार्या

(C) अनुचर

76. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है—-

(A) दिनकर

(C) शशि

77. अमृत का विलोम है-

(A) सुधा

(B) पीयूष

(D) गरल

(C) अमिय

78. घृणा शब्द का विलोम है-
(A) नफरत
(B) प्रेम

(C) सहयोग

79. ऊँट के मुँह में जीरा का अर्थ ऊँट को जीरा खिलाना

(A) सरकार है—

(B) ऊँट को बहुत खिलाना

(C) बहुत थोड़ा
(D) ऊर्ट को भूखे रखना

80. ‘हाथ साफ करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) हाथ धोना
(B) सफाई करना
(C) चोरी करना
(D) गंदगी फैलाना

81. ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ कहावत का अर्थ है

(A) घर में मुर्गी पालना

(B) मुर्गी को दाल खिलाना

(C) अपने आदमी को कम महत्व देना

(D) इनमें से कोई नहीं

82. विद्यार्थी का संधि विच्छेद करें।

(A) विद + यार्थी
(B) विदा + अर्थी
(C) विद्या + अर्थी
(D) विद्या + थीं

83. संलाप का संधि विच्छेद करें।

(A) सत् + लाप
(B) सः + अलाप
(C) सम् + लाप
(D) सत् + अलाप

84. ‘नारायण’ का संधि-विच्छेद है-
(A) नर + आयन

(B) नार + आयन

(C) नार + अयन

(D) नार + अयण

85. ‘प्रत्येक’ का संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(A) प्रति + एक
(B) प्रत + एक

(C) प्रत् + येक

(D) प्रत्य + एक

86. ‘लौहपुरुष’ में कौन-सा समास है?

(A) इंड (C) कर्मधारय

87. ‘पीताम्बर’

(B) नञ (D) द्विगु

समास है।

(A) बहुव्रीहि

(B) द्वंद्व

(D) तत्पुरुष

(C) द्विगु

’88. ‘दशानन’ में कौन समास है?

(A) अव्ययीभाव

(C) बहुव्रीहि

(B) तत्पुरुष

89.द्वन्द्व ‘जो कुछ नहीं जानता है’ के लिए एक शब्द है-

(B) अल्पज्ञ

(C) बहुज्ञ
(D) अज्ञ ‘

90.इन्द्रियों को जीतने वाला’ के लिए एक शब्द क्या

90.

है?

(A) इन्द्रजीत

(B) इन्द्रिय जेता

(C) जितेन्द्रिय (D) इन्द्रिया-विजेता

(A) सर्वज्ञ 

Bihar board model paper    IMPORTANT LINK
   12th MODEL PAPER HINDI   link 1 || LINK 2|| LINK3 ||
   10th MODEL PAPER HINDI   link 1 || LINK 2|| LINK3 ||
  link 1 || LINK 2|| LINK3 |

 

Anuj Kumar is a Bihar native with a Bachelor's degree in Journalism from Patna University. With three years of hands-on experience in the field of journalism, he brings a fresh and insightful perspective to his work. Anuj is passionate about storytelling and uses his roots in Bihar as a source of inspiration. When he's not chasing news stories, you can find him exploring the cultural richness of Bihar or immersed in a good book.

Leave a comment

यहां से पढ़े पुरी खबर