Bihar Board matric model paper Questions 2024
1. ‘दही वाली मंगम्पा’ किस भाषा से अनूदित कहानी है ?
(a) कन्नड़
(b) संस्कृत
(c) अंग्रेजी
(d) उड़िया
2. ‘बहते विश्वास’ कहानी के सम्पादक कौन हैं ?
(a) ईश्वर पेटलीकर
(b) सातकोड़ी होता
(c) श्रीनिवास
(d) सुजाता
3. ‘काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?
(a) सातकोड़ी होता
(b) सुजाता
(c) साँवर दइया
(d) ईश्वर पेटलीकर
4. ‘अंदर किसी को देखने जाने का नियम नहीं है’- वह किसने कहा
(a) मेट्रन ने
(b) मजिस्ट्रेट
(c) परिचायिका ने
(d) डॉक्टर ने
5. मंगु को भर्ती करने के लिए मां ने किसे पत्र लिखकर बुलवाया ?
(a) बड़े पुत्र को
(c) बड़ी बहू को
(b) छोटे पुत्र की
(d) छोटी वह को
6. लक्ष्मी के बड़े लड़के का नाम क्या था ?
(a) आदित्य
(b) अमित
(E) अमर
7. स्वेच्छासेवक दल का गठन किसने किया ?
(a) गुणनिधि ने
(b) लक्ष्मी ने
(c) सरपंच ते
(d) केशव ने.
8. लक्ष्मण कहाँ नौकरी करता था ?
(a) बम्बई में
(b) कलकत्ता में
(c) मद्रास में
(d) दिल्ली में
9. मंगु की बड़ी बहन का नाम क्या था ?
(a) मित्रो
(b) मनु
(c) कुसुम
10. किस दिन सीता को लगा कि ‘लायसी’ बिलकुल फीकी
(a) नाहरसिंहजी वाले दिन
(b) दुर्गा पूजा वाले दिन
(c) दीपावली वाले दिन
(d) होली वाले दिन
11. जाति प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों १
(a) भेदभाव के कारण
(b) शोषण के कारण
(c) गरीबी के कारण
(d) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण
12. मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी ?
(a) दुत्कार
(b) प्यार
(c) मार
(d) फटाकर
13.मैक्स मूलर ने कालिदास की किस पुस्तक का जर्मन भाषा में अनुवाद किया ?
(a) मालविकाग्निमित्रम् का
(b) अभिज्ञानशाकुंतलम् का
(c) मेघदूत का
14. ‘बहादुर’ का पूरा नाम क्या था ?
(a) शेखबहादुर
(b) दिलनबहादुर
(c) दिलबहादुर
(d) रघुवंशम् का
(c) गाँव
16. ला शत्रुजा क्या था ?
(a)
(b) शहर
(b) तीन
(d) पाँच
17. ‘मछली’ शीर्षक पाठ में खरीदी गई मछली में कितनी माउली जिंदा थी?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(a) अ + नःपुर
15. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विद्या है ? (a) कहानी
(b) निबंध
(c) व्यंग्य
(d) संस्मरण
(d) ईसाई मठ
18. गुरु नानक ने किस धर्म का प्रवर्तन किया ?
(a) धर्म का
(b) हिंदू धर्म का
(c) मुस्लिम धर्म का
(d) ईसाई धर्म का
19. ‘रसखान’ की कृति है
(a) प्रेम वाटिका
(b) पृच्छकटिकम्
(c) दोहाकोश
(d) पृथ्वीराज रासो
20. घनानंद किनके सैनिकों द्वारा मारे गये थे ?
(a) मोहम्मद गोरी
(b) नादिर शाह
(c) औरंगजेब
21. व्यंजन के कितने प्रकार हैं ?
(a) मोहम्मद शाह रंगीले
(b) एक
(c) दो
(d) चार
22. अंतपुर का संधिविच्छेद है
(b) अंत:पु अंतःपुर
(c) अंत:पुर
23. निम्न में शुद्ध शब्द है
(d) अंत पुर
(a) सिंदुर
(क) सूर्य
साशन (d) वनवास
24. ‘सुरेश’ कौन संज्ञा
(a) व्यक्तिवाचक
(b) भाववाचक
(c) समूहवाचक
25. ‘सभा’ शब्द का लिंग स्त्रीलिंग
(a) उभयलिंग
(b) इनमें से कोई नहीं
26.यह कविता मैंने लिखी है। रेखांकित शब्द कौन सर्वनाम है?
(a) निजवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) पुरुषवाचक
(d) संबंधवाचक
27. ‘मोहन आया’ किस काल का उदाहरण है ?
(a) सामान्य भूतकाल
(b) वर्तमान काल
(c) भविष्यत काल
(d) संदिग्ध भूतकाल
28. ‘भाई-बहन’ कौन समास है ?
(a) द्वंद्व
(b) बहुव्रीहि
(c) तत्पुरुष
29. ‘धन’ शब्द का पर्यायवाची है
(a) संपत्ति
(b) तरी
(c) अब्धि
(d) हाटक
30. ‘विधवा’ शब्द का विलोम है। विरत (b) सधवा (c)
महत् (d) संपद्
31. ‘मदुरै’ का यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ?
(a) मंदरा
(b) मेदोरा
(c) मंदिरा
(d) मंदिरा
32. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है ?
(a) हम तो अवश्य जाएँगे
(b) हम अवश्य हो जाएँगे
(c) हमको तो अवश्य ही जना है
(d) मुझे तो अवश्य ही जाना है
33. ‘झुला’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?
(a) ला
(b) आ
(c) ल
(d) अ
Model
म (a) पंच +
34. बुद्धिमान’ शब्द का स्वीलिंग रूप है ?
(a) बुद्धिमानी
(b) ज्ञानी
(c) बुद्धिमती
(d) बुद्धिमती
35. ‘पंचम’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(b) पंचम
(c) पम्चम
Class 10th Hindi Model paper 2024
36. ‘दुध के दाँत’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(d) पन चम
(a) अनुभवहीन
(c) दाँत जमना
(b) दाँत न टूटना
(d) दाँत टूटना
37. निम्न में कौन शब्द सर्वनाम है ?
(a) मोहन
(b) आप
(c) कमला
(d) गुड़िया
यहां से whatsapp ग्रुप में ज्वाइन करें
38. ‘चार गज मलमल’ कौन विशेषण है ?
(a) संख्यावाचक
(b) परिणामवाचक
(c) गुणवाचक
(d) सार्वनामिक विशेषण
39.’पिकासों’ की विख्यात कृति का नाम है (a) द आविन्यो
(b) द वीलनब्ब
(c) मदामोलेज द आवियों
40. बिरजू महाराज को तालीम किससे मिली 3
(d) द मादामोजेल
(a) दादा से (b) बाबूजी से (c) (d) से
41. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस राज्य में
(a) मध्य प्रदेश (6) बिहार
10) उत्तर प्रदेश (d) बाल
42. ‘अनुमति’ शब्द का पर्यायवाची निम्न में कौन
(a) असहमत
(b) असहज
(c) अनजान
(d) सहमति
43. ‘रक्षा’ शब्द का विलोम है।
(a) भक्षक
(d) वियोग
44. नलिन विलोचन शर्मा द्वारा लिखित कहानी निम्न में कौन है?
(a) मछली
((b) अक्षरों की कहानी
(c) विष के दाँत
((d) भारतीय लिपियों की कहानी
45. मैक्स मूलर का जन्म कब हुआ था
(a) 1823 ई० में
(b) 1826 ई० में
(c) 1824 ई. में
(d) 1866 ई० में
46. सर विलियम जोन्स समुद्री यात्रा करते हुए भारत कब पहुँचे
(a) 1765 ई०
(b) 1857 ई० में
(c) 1600 ई० में
(d) 178 ई० में
47. ‘अनामदास का पोथा’ उपन्यास किये लेखक की कृति
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(b) महात्मा गांधी
(c) अमरकांत
48. ‘वास्तविक’ शब्द में प्रत्यय है
(b) इक
(d) तविक
49. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है?
(a) डकैत को
(b) चोर को
(c) हत्यारे को
(d) नाखून को
50. ‘निः उपसर्ग के योग से बना शब्द है
(a) निःशुल्क
(b) नीति
(c) निजी
(d) नियम
51. कवि प्रेमधन के अनुसार कौन सी विद्या पड़कर लोगों की बुद्धि विदेशी हो गयी है?
(a) छल विद्या
(b) विदेशी विद्या
(c) तकनीकी विद्या
(d) वीक्षा
52. ‘सफल आज उसका तप संयम, पिला अहिंसा स्तन्य सुधोतम, ” प्रस्तुत पंक्ति किस कविता की है ?
(b) भारतमाता
(a) स्वदेशी
(d) हिरोशिमा
(c) जनतंत्र का जन्म
(b) उम्मीद (a) साहस (d) आलस (c) प्रसन्नता
53. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?
(a) किशोर मनोविज्ञान (b) स्त्री मनोविज्ञान
(c) बाल मनोविज्ञान
54. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता में नींद किसका प्रतीक है ?
(d) शिशु मनोविज्ञान
लिया ?
55. ‘दही वाली मंगम्मा’ शीर्षक पाठ में बहु ने सास से समझौता क्यों कर।
(a) डर से
(b) प्रेम से
(c) मजबूरी से
(d) शोक से
56. किस लेखक के कथा साहित्य में उड़ीसा का जीवन गहरी आंतरिकता के साथ प्रकट हुआ है ?
(a) सातकोड़ी होता
(b) सुजाता
(c) श्रीनिवास
(d) ईश्वर पेटलीकर
57. कौन हल्ला कर बाढ़ से सबको सचेत कर रहे थे ?
) चंदरा
(b) गुणनिधि, अच्यूत
c) शंकर, मकरा
(d) इनमें से सभी
58 को प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी ?
(b) मुक्ति (c) छुटकारा (d) संतोष
59. एस. रंगराजन किस लेखक का पूरा नाम है ? (b) सातकोड़ी होता
(d) ईश्वर पेटलीकर
60. ‘ण’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(2) कोठ
तालु
(d) दंत
61. ‘भारतीय लिपियों का कोनी तक के रचयिता कौन है?
(a) भीमराव अंबेदकर
(c) प्रतीन्द्र मिश्र
विणकर मूले
162. ‘हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ किस लिपि में लिखी जाती है ?
(a) देवनागरी (b) राष्ठी (c) ब्लगु
63. लेखक अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की? OARD
(d) ब्राह्मी
(a) बलिया से (b) छपरा (आरा से (d) बक्सर से
64. बहादुर कहाँ से भागकर आया था?
नेपाल से बंगाल से (d) तिब्बत से
65. इन्जत’ शब्द कौन लिंग है स्त्रीलिंग कि पुल्लिंग
उभयलिंग (d) इनमें से कोई नहीं
66. ‘ते का उच्चारण स्थान है
(a) ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी
(c) कंठ
(d) ओष्ठ
में ‘किशोर’ कौन था ?
(b) लेखक के साले
(क) का पुत्र
(c) लेखक के भाई का पुत्र (d) लेखक का चचेरा भाई
68. रामविलास शर्मा का जन्म कब हुआ था ?
(a) 1910 ई० में
(b) 1911 ई० में (d) 1914 ई० में
(c) 1912 ई० में
69. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ है
(a) निबंध (b) कहानी
(c) नाटक (d) उपन्यास
70. ‘जित-जित में निरखत हूँ’ पाठ के लेखक कौन है ?
(a) यतीन्द्र मिश्र (c) अमरकांत
(b) महात्मा गाँधी
71. ‘बेमन’ शब्द कौन समास है ?
(a) बहुव्रीहि समास (c) तत्पुरुष समास
मैक्स मूलर
का पुत्र
(d) पडित बिरजू महाराज
(b) कर्मधारय समास (d) नञ समास
Bihar board 12th HINDI Question 2024|| 12th Hindi Objective Question 2024
1 thought on “Bihar Board matric Hindi Objective Question 2024|| Class 10th Model paper Objective Question 2024|| Bihar Board class 10th Model paper Questions 2024”